मरयम नवाज़ ने पाकिस्तानी सेना से बातचीत का संकेत दिया

मरयम नवाज़ ने पाकिस्तानी सेना से बातचीत का संकेत दिया

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 08:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

इस्लामाबाद, 12 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन की नेता मरयम नवाज़ ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि वह देश में राजनीतिक तनाव को कम करने के लिए सेना से बातचीत करने को तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत बंद दरवाजे में नहीं, बल्कि लोगों के सामने होनी चाहिए।

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरयम ने कहा कि कोई भी बातचीत इमरान खान सरकार को हटाने के बाद ही होगी।

बीबीसी उर्दू को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘ हम (फौज के साथ) बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत संवैधानिक रूपरेखा में होगी… साथ में ऐसी वार्ता लोगों के सामने होगी। हम छिपकर वार्ता नहीं करेंगे।’

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल