मेगन और हैरी के घर दूसरी संतान, बेटी ‘लिली’ डायना का स्वागत

मेगन और हैरी के घर दूसरी संतान, बेटी ‘लिली’ डायना का स्वागत

  •  
  • Publish Date - June 6, 2021 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

सांता बारबरा (अमेरिका), छह जून (एपी) डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल ने शुक्रवार को एक स्वस्थ‌ बच्ची को जन्म दिया।

प्रिंस हैरी और मेगन के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि दंपति अपनी दूसरी संतान लिलिबेट’लिली’ डायना माउंटबेटन-विंडसर का स्वागत कर रहे हैं। बच्ची का वजन सात पौंड 11 आउंस है।

बच्ची का पहला नाम ‘लिलिबेट’ महारानी एलिजाबेथ को प्यार से बुलाए जाने वाला नाम है। वहीं दूसरा नाम उसकी दादी और हैरी की मां के सम्मान में है। यह बच्ची ब्रिटेन के तख़्त के वारिसों में आठवें स्थान पर है।

बच्ची के जन्म की खबर के साथ उसकी कोई तस्वीर अभी जारी नहीं की गई है। बच्ची का जन्म ऐसे समय हुआ है जब शाही परिवार और दंपति के बीच दूरियां बढ़ी हुई हैं। हैरी और मेगन ने मार्च में ओप्रा विन्फ़्रे को दिए साक्षात्कार में कई ऐसी बातों का खुलासा किया था, जिससे शाही परिवार की काफी आलोचना हुई थी।

एपी स्नेहा नरेश

नरेश