पीरियड्स के दौरान हुआ दर्द तो मिलेगी काम से छुट्टी, नहीं कटेगी तनख्वाह, पास हुआ ऐतिहासिक कानून

  •  
  • Publish Date - February 17, 2023 / 07:48 PM IST,
    Updated On - February 17, 2023 / 07:48 PM IST

Menstrual leave

Menstrual leave in spain: मासिक धर्म के दौरान कभी-कभी महिलायें असहनीय दौर से होकर गुजरती हैं. ऐसे में उन्हें आराम की सख्त जरूरत पड़ती हैं. जाहिर हैं आराम लेने पर उन्हें अपने काम से अवकाश लेना पड़ता हैं और फिर इस तरफ से आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता हैं. लेकिन स्पेन की सरकार ने गंभीर मासिक धर्म के दर्द से पीड़ित महिलाओं को वैतनिक चिकित्सा अवकाश प्रदान करने वाले एक कानून को मंजूरी दे दी जो किसी भी यूरोपीय देश में पहली बार है।

अजब थी इस दुल्हन की प्यास, पहले सौंपती थी अपना जिस्म और फिर दें जाती थी कभी न भूल पाने वाला दर्द

Menstrual leave in spain: हालांकि इस तरह की सुविधाएं वर्तमान में जापान, इंडोनेशिया और जाम्बिया में उपलब्ध हैं। कानून के अनुसार किसी भी महिला कर्मचारी को बीमारी के वक्त जितनी छुट्टी की जरूरत होती है, उतनी ही पीरियड के वक्त होने वाले दर्द से निपटने के लिए भी छुट्टी चाहिए, चाहे वह किसी भी क्षेत्र से जुड़ी हो. हालांकि, पीरियड के वक्त डॉक्टरों की तरफ से कितने दिन तक अवकाश देने का प्रावधान होना चाहिए, इसका नए कानून में उल्लेख नहीं है।

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के लिए कह दी यह दिल छू लेने वाली बात, अब वीडियों हो रहा जमकर वायरल

Menstrual leave in spain: बता दें की भारत में कुछ कंपनियां पीरियड की छुट्टी देती हैं। हालांकि मासिक धर्म के बारे में कई विरोधाभासी विचार हैं। कुछ महिलाओं को कहना है कि इससे कार्यस्थल पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। पिछले साल जुलाई में उत्तर प्रदेश में महिला शिक्षकों के एक संगठन ने शिक्षकों के लिए तीन दिन की छुट्टी की मांग करते हुए एक अभियान शुरू किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें