1 साल में ही शादी से ऊब गईं मिया खलीफा, लॉकडाउन में की थी शादी.. अब तलाक का एलान
mia khalifa latest news:
mia khalifa latest news: पोर्न स्टार मिया खलीफा अपने पति से तलाक ले रही हैं। मिया ने रॉबर्ट सैंडबर्ग से तलाक लेने का ऐलान कर दिया है। खलीफा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
पढ़ें- राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द, आगजनी से 7 कोरोना मरीजों की हुई थी मौत
mia khalifa latest news: मिया खलीफा और रॉबर्ट ने लॉकडाउन के दौरान शादी की थी, लेकिन एक साल में ही इनका ये रिश्ता तलाक तक पहुंच गया।
पढ़ें- अब इन छात्रों को 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स नहीं दे सकेंगे स्कूल, CBSE ने दिए निर्देश
मिया ने लिखा ‘हम ये कॉन्फिडेंट के साथ कह सकते हैं कि हमने हमारी शादी को कामयाब बनाने में कोई कमी नहीं की
लेकिन एक साल की थेरेपी और कोशिश के बाद हम अपने रास्ते अलग कर रहे हैं.’
View this post on Instagram

Facebook



