पूर्वी नेपाल में आया हल्का भूकंप, किसी तरह के नुकसान की नहीं मिली खबर

पूर्वी नेपाल में आया हल्का भूकंप, किसी तरह के नुकसान की नहीं मिली खबर

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 10:42 AM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 10:42 AM IST

काठमांडू, 28 अक्टूबर (भाषा) पूर्वी नेपाल के कोशी प्रांत के संखुवासभा जिले में मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप काठमांडू से 225 किलोमीटर पूर्व में तिब्बत सीमा के पास किमाथांगका क्षेत्र के आसपास सुबह 7:32 बजे दर्ज किया गया।

भूकंप पड़ोसी तापलेजंग, भोजपुर और सोलुखुम्बु जिलों में भी महसूस किया गया।

हालांकि, भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

नेपाल सबसे सक्रिय टेक्टोनिक क्षेत्रों (भूकंपीय क्षेत्र 4 और 5) में से एक में स्थित है, जो इसे भूकंपों के लिए बेहद संवेदनशील बनाता है।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव