यमन के बागियों के कब्जे वाले क्षेत्र से दागी गई मिसाइलें एक पोत के पास आकर गिरीं

यमन के बागियों के कब्जे वाले क्षेत्र से दागी गई मिसाइलें एक पोत के पास आकर गिरीं

  •  
  • Publish Date - December 13, 2023 / 03:51 PM IST,
    Updated On - December 13, 2023 / 03:51 PM IST

दुबई, 13 दिसंबर (एपी) यमन में हूती के कब्जे वाले क्षेत्र से दागी गईं दो मिसाइलें बुधवार को बाब अल-मंदेब जलडमरूमध्य के पास एक वाणिज्यिक टैंकर के नजदीक आकर गिरीं। अमेरिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना के समय अमेरिकी युद्ध पोत ने हूती के संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया, जो उसकी ओर आ रहा था।

उन्होंने बताया कि हमले में कोई भी ज़ख्मी नहीं हुआ।

उपग्रह से प्राप्त डेटा का ‘द एसोसिएटिड प्रेस’ द्वारा किये गए विश्लेषण के अनुसार, जिस टैंकर को निशाना बनाया गया था, वह तेल एवं रसायन टैंकर है और ‘एर्डमोर एनकाउंटर’ नामक टैंकर पर मार्शल आइलैंड्स का ध्वज लगा था और यह लाल सागर में स्वेज नहर की ओर जा रहा था।

डेटा के मुताबिक, यह पोत भारत से आ रहा था और इसके चालक दल में सशस्त्र सुरक्षा कर्मी शामिल हैं।

पोत का संचालन करने वाली ‘एर्डमोर शिपिंग कोर’ ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एपी नोमान सुभाष

सुभाष