अननेचुरल सेक्स करने से आ सकते हैं Monkeypox Virus की चपेट में! समलैंगिक हैं 98 प्रतिशत संक्रमित
अननेचुरल सेक्स करने से आ सकते हैं मंकीपॉक्स वायरस की चपेट में! Monkeypox virus can be caused by having unnatural sex
लंदनः Monkeypox caused by unnatural sex कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट मंकीपॉक्स वायरस दुनिया के कई देशों में जमकर तबाही मचा रहा है। भारत में भी मंकीपॉक्स वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। वहीं, अब मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमित लोगों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक संस्था ने मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित लोगों पर रिसर्च किया है, जिसके बाद यह पाया गया कि 98 प्रतिशत व्यसमलैंगिक या उभयलिंगी पुरुष मंकीपॉक्स की चपेट में आए हैं। यह रिसर्च 16 देशों में किया गया था।
Monkeypox caused by unnatural sex मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में इस वायरस के संक्रमण का विश्लेषण करते हुए, ’16 देशों में मनुष्यों में मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण अप्रैल-जून 2022′ शीर्षक वाले लेख में कहा गया है कि अप्रैल 2022 से पहले मनुष्यों में मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण शायद ही कभी अफ्रीकी क्षेत्रों के बाहर देखने को मिला था।फिलहाल भारत समेत दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामले सामने आ रहे हैं।
इस रिपोर्ट में बताया गया कि, 16 देशों में 528 मंकीपॉक्स मामलों विश्लेषण करने से पता चलता है कि पुरुषों के बीच यह बीमारी यौन संबंध फैलने से हो सकती है। 27 अप्रैल से 24 जून 2022 के बीच 16 देशों में 43 साइटों पर 528 संक्रमित व्यक्तियों की लिस्ट थी. कुल मिलाकर, संक्रमण वाले 98þ लोग समलैंगिक या उभयलिंगी पुरुष थे, 75 प्रतिशत श्वेत थे और 41 प्रतिशत को ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस संक्रमण था।
Read More: बड़ी खबर! गिरफ्तार हुए इस राज्य के केबिनेट मंत्री, करीबी के घर से मिले थे 20 करोड़ कैश
इससे पहले भी आई कुछ केस स्टडी में मंकीपॉक्स वायरस के समलैंगिक पुरुषों में ज्यादा संक्रमण होने की बात कही गई थी। ब्रिटेन और यूरोप में ज्यादातर मामलों सामने आए जहां समलैंगिक पुरुषों को मंकीपॉक्स हुआ। स्पेन और पुर्तगाल के अधिकारियों के अनुसार, सेक्सुअल हेल्थ चेकअप कराने आ रहे गे पुरुषों में संक्रमण के पुष्टि हुई। फिलहाल ब्रिटेन, अमेरिका, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, इजराइल, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड में मंकीपॉक्स के केस सामने आए हैं।

Facebook



