मोरक्को की नारीवादी कार्यकर्ता को ईशनिंदा के मामले में सजा सुनाई गई

मोरक्को की नारीवादी कार्यकर्ता को ईशनिंदा के मामले में सजा सुनाई गई

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 03:31 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 03:31 PM IST

रबात (मोरक्को), एक सितंबर (एपी) मोरक्को की एक अदालत ने एक प्रमुख नारीवादी कार्यकर्ता को ईशनिंदा के आरोप में ढाई साल की जेल और 5,000 अमेरिकी डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले पर मानवाधिकार समूहों ने चिंता जताई है और व्यापक रूप से ध्यान आकर्षित किया है।

पीठासीन न्यायाधीश ने बुधवार देर रात फैसला सुनाया कि इब्तिसाम लचगर मोरक्को की आपराधिक संहिता के उस हिस्से का उल्लंघन करने की दोषी है जो राजशाही या इस्लाम का अपमान करने को गैरकानूनी घोषित करती है।

अदालत ने कहा कि वह ऑनलाइन पोस्ट की गई एक सेल्फी में जिस टी-शर्ट को पहने नजर आई, उस पर कथित आपत्तिजनक संदेश लिखे थे। लचगर की वकील नाइमा एल गेउलाफ ने द एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी।

लचगर पर ईशनिंदा करने और तस्वीर को ऑनलाइन प्रसारित करने का आरोप था।

एक वकील ने ‘एपी’ को बताया कि वे इस सजा के खिलाफ अपील करने की योजना बना रहे हैं।

एपी वैभव नरेश

नरेश