सिंगापुर में मुस्तफा समूह का बड़े पैमाने पर डेटा लीक, पुलिस जांच में जुटी

सिंगापुर में मुस्तफा समूह का बड़े पैमाने पर डेटा लीक, पुलिस जांच में जुटी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 04:35 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 04:35 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 23 मई (भाषा) सिंगापुर के लिटिल इंडिया में शॉपिंग मॉल का संचालन करने सहित कई क्षेत्रों में कारोबार कर रहे मुस्तफा समूह के डेटा बड़े पैमाने पर लीक होने की खबर है और इस द्विपीय देश की डेटा सुरक्षा एजेंसी पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। मीडिया में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी दी गई।

चर्चित हैकर मंच ‘ब्रीचफोरम’ के साइबर हमलावरों ने दावा किया है कि उन्होंने मुस्तफा समूह के ग्राहकों और कर्मचारियों की निजी जानकारी चोरी कर ली है।

‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने खबर दी कि डेटा लीक होने की जानकारी 25 अप्रैल को दी गई थी। खबर के मुताबिक, ‘‘हाल के सप्ताह में मंच को बंद कर दिया गया है।’’

हैकर ने पूर्व में दावा किया था कि उसने कंपनियों द्वारा संभावित अपराधियों की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वैश्विक डेटाबेस से डेटा चोरी की है। हैकर ने दावा किया कि उसने मुस्तफा समूह से संबद्ध 180 गीगाबाइट डेटा प्राप्त की है।

सिंगापुर के अखबार के मुताबिक, मंच पर फाइल अपलोड की गई थी, जिसमें पूरा नाम, पहचानपत्र संख्या, घर का पता आदि था। हालांकि, इन फाइल को हटा दिया गया है।

व्यक्तिगत डेटा सरंक्षण आयोग (पीडीपीसी) ने अखबार को बताया कि वह मुस्तफा समूह से जुड़े मामले की जांच कर रहा है और अधिक सूचना के लिए समूह से संपर्क किया है।

इस बीच, मुस्तफा समूह के प्रवक्ता ने बताया कि बाहरी साइबर सुरक्षा पेशेवरों और ऑडिटर के साथ मिलकर काम किया जा रहा है और समूह अपनी आईटी प्रणाली की ‘गंभीरता से समीक्षा’ कर रहा है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश