नारायण खड़का नेपाल के नए विदेश मंत्री नियुक्त

Narayan Khadka appointed nepal's new foreign minister नारायण खड़का नेपाल के नए विदेश मंत्री नियुक्त

  •  
  • Publish Date - September 22, 2021 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

काठमांडू, 22 सितंबर (भाषा) नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण खड़का को नेपाल का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है।

पढ़ें- कोरोना के गंभीर लक्षणों से अब डिलीरियम होने का खतरा, 150 मरीजों में से 73 को था डिलीरियम- रिसर्च में दावा

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली सरकार की अनुशंसा पर खड़का की नियुक्ति की। राष्ट्रपति ने बुधवार को शीतल निवास पर एक आधिकारिक समारोह मेंखड़का (72) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पढ़ें- बॉलीवुड अदाकारा परवीन बॉबी के इन तीन प्रेमियों ने किया था उन्हें सुपुर्द-ए-खाक, कोई भी सेलिब्रेटी नहीं था मौजूद 

मंगलवार शाम को बालुवतार में देउबा के आवास पर सत्तारूढ़ पार्टी के गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री ने नेपाल के नए विदेश मंत्री के तौर पर खड़का के नाम का प्रस्ताव रखा था।

पढ़ें- फेसबुक के जरिए 14 साल बाद बेटी से मिली मां, 6 साल की उम्र में कर ली गई थी अगवा.. पढ़िए पूरी स्टोरी

खड़का ने पुणे में एक विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। अभी तक विदेश मंत्री का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था।

पढ़ें- सरदार खालिस्तानी, हम पाकिस्तानी सिर्फ बीजेपी हिंदुस्तानी, महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर साधा निशाना

देउबा के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन होने के दो महीने से अधिक समय बाद भी विदेश मंत्री का पद रिक्त था। खड़का की नियुक्ति से सरकार में अब देउबा और एक राज्य मंत्री समेत कुल सात मंत्री हैं। खड़का 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री कृष्ण प्रसाद भट्टराय के सलाहकार रहे थे। वह 2014 में शहरी विकास मंत्री भी रह चुके हैं।