नेपाल चुनाव: पूर्व प्रधानमंत्री भट्टराई ने उम्मीदवारी वापस ली, युवाओं की इच्छाओं का हवाला दिया

Ads

नेपाल चुनाव: पूर्व प्रधानमंत्री भट्टराई ने उम्मीदवारी वापस ली, युवाओं की इच्छाओं का हवाला दिया

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 05:30 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 05:30 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 23 जनवरी (भाषा) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने देश में मार्च में प्रस्तावित आम चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी शुक्रवार को वापस ले ली। उन्होंने कहा कि वह नेपाली युवाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह कदम उठा रहे हैं।

भट्टाराई (71) ने गंडकी प्रांत के गोरखा-2 निर्वाचन क्षेत्र से प्रगतिशील लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो संदेश में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की।

भट्टराई ने कहा कि उन्होंने युवा पीढ़ी और गोरखा जिले के मतदाताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को किसी विशेष पार्टी तक सीमित नहीं करूंगा। मैं राष्ट्रीय राजनीति में एक संरक्षक के रूप में जिम्मेदारियां निभाऊंगा।’’

नेपाल में आम चुनाव के लिए मतदान पांच मार्च को होना है।

पिछले साल अगस्त-सितंबर में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर जेन जेड समूह के नेतृत्व में देशभर में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद 73 वर्षीय सुशीला कार्की 12 सितंबर 2025 को अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं और उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर चुनाव की तारीख घोषित की।

भट्टाराई के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद नेपाल में चुनाव मैदान में तीन पूर्व प्रधानमंत्री रह गए हैं, जिनमें नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के अध्यक्ष ओली (झापा 5), नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के समन्वयक पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ (रुकुम पूर्व) और एनसीपी के उप समन्वयक माधव कुमार नेपाल (रौतहट 1) शामिल हैं।

भाषा पारुल नरेश

नरेश