(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 23 जनवरी (भाषा) नेपाली कांग्रेस ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख गगन थापा को मार्च में होने वाले आम चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया।
यह घोषणा ललितपुर जिले के सनेपा स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित नव-निर्वाचित केंद्रीय कार्य समिति की बैठक के दौरान की गई।
नेपाली कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा ने 49 वर्षीय थापा को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का प्रस्ताव रखा जिसका उपाध्यक्ष पुष्पा भुसाल ने समर्थन किया और इसे समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।
थापा को जनवरी की शुरुआत में नेपाली कांग्रेस (एनसी) का अध्यक्ष चुना गया था।
इससे पहले, राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी काठमांडू के पूर्व मेयर बालेंद्र शाह (35) और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) पूर्व प्रधानमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष केपी शर्मा ओली (74) को प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं।
भाषा पारुल अविनाश नरेश
नरेश