अर्थशास्त्र के पुरस्कार की घोषणा के साथ होगा नोबेल पुरस्कार सप्ताह का समापन

अर्थशास्त्र के पुरस्कार की घोषणा के साथ होगा नोबेल पुरस्कार सप्ताह का समापन

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

स्टाकहोम, 12 अक्टूबर (भाषा) अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार के विजेता की घोषणा सोमवार को की जाएगी। यह घोषणा ऐसे वक्त होगी जब कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के चलते दुनिया द्वितीय विश्व युद्ध के बाद मंदी के सबसे बुरे दौर का अनुभव कर रही है।

इस पुरस्कार की घोषणा के साथ ही नोबेल परस्कार सप्ताह का समापन हो जाएगा। तकनीकी रूप से इसे ‘स्वीरिजेज रिक्सबैंक प्राइज इन इकोनॉमिक साइंसेज इन मेमोरी ऑफ अल्फ्रेड नोबेल’ के तौर पर जाना जाता है। इस पुरस्कार की स्थापना 1969 में की गई थी और तब से इसे 51 बार दिया जा चुका है और इसे नोबेल पुरस्कारों में से एक माना जाता है।

पिछले साल वैश्विक गरीबी दूर करने की दिशा में शोध के लिये यह पुरस्कार मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दो शोधकर्ताओं और हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता को दिया गया था।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के तहत एक करोड़ क्रोना (करीब 11 लाख अमेरिकी डॉलर) की रकम प्रदान की जाती है।

एपी

प्रशांत नरेश

नरेश