चीन में एक इमारत में विस्फोट से एक की मौत, 22 जख्मी

चीन में एक इमारत में विस्फोट से एक की मौत, 22 जख्मी

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 08:39 AM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 08:39 AM IST

बीजिंग,13 मार्च (एपी) चीन में बीजिंग के नज़दीक स्थित एक शहर की एक इमारत में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 22 अन्य जख्मी हो गए।

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि बचावकर्ता सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए हैं।

सानहे शहर में स्थित इमारत में बुधवार तड़के विस्फोट हुआ।

एपी नोमान शोभना

शोभना