अमेरिका: चेयेने में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

अमेरिका: चेयेने में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 09:04 AM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 09:04 AM IST

चेयेने, 16 फरवरी (एपी) अमेरिकी राज्य व्योमिंग की राजधानी में सड़क पर गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

चेयेने पुलिस विभाग की प्रवक्ता एलेक्जेंड्रा फार्कस ने कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे राज्य की राजधानी से लगभग 1.6 किलोमीटर दूर रेस्तरां और कार्यालयों के निकट एक आवासीय क्षेत्र में गोलीबारी हुई।

फार्कस ने कहा कि जांच अधिकारी गोलीबारी के कारणों और पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि घटना में घायल हुए लोग वयस्क थे या नहीं।

फार्कस ने कहा कि घटना के बाद सुरक्षा उपाय किए गए हैं, हालांकि पास के दो प्राथमिक विद्यालयों को बंद नहीं किया गया और राज्य विधानसभा की बैठक बिना किसी रुकावट के राजधानी में जारी रही।

एपी सुरभि शोभना

शोभना