Pakistan News
नई दिल्ली: Pakistan News दिल्ली में हुए लाल किला ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान की तरफ से एक के बाद एक कई बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी नेता चौधरी अनवारुल ने माना है कि उसके मुल्क में मौजूद आतंकियों ने लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत पर हमला किया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।हक ने अपनी स्पीच में बलूचिस्तान का भी जिक्र किया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में हक ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, कि ‘मैंने अपनी स्थिति और पद को सही तरह से प्रयोग किया और पीएम नरेंद्र मोदी को एक सबक सिखाया कि अगर बलूचिस्तान में खून बहाने से बाज नहीं आओगे तो हम लाल किले से लेकर कश्मीर में जंगलों तक घुसकर मारेंगे। अल्लाह के करम से हम यह कर चुके हैं और आज वो अभी तक लाशों की गिनती नहीं कर पा रहे हैं।’
POJK PM praised Delhi blast ⚠️
Yesterday POJK’s recently resigned PM Anwarul Haq said that “I earlier said that if you keep bleeding Balochistan, we’ll hit India from Red Fort to the forests of Kashmir and we’ve done it, they’re still unable to count bodies.” pic.twitter.com/vK6fDVr4cb
— War & Gore (@Goreunit) November 19, 2025
आपको बता दें कि 10 नवंबर को भारत में लाल किले के पास आतंकी हमला हुआ था। चौधरी अनवारुल हक ने लाल किले के अलावा ‘कश्मीर के जंगलों’ वाली टिप्पणी की है। यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ओर इशारा करती है। इस साल अप्रैल में पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे।