Pakistan News: इस पाकिस्तानी नेता ने स्वीकारी भारत पर हमले की बात! बताया कहां-कहां पर किए हमले, मोदी को लेकर भी कह दी बड़ी बात

Pakistan News: इस पाकिस्तानी नेता ने स्वीकारी भारत पर हमले की बात! बताया कहां-कहां पर किए हमले, मोदी को लेकर भी कह दी बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 07:17 PM IST

Pakistan News

HIGHLIGHTS
  • PoK के पूर्व पीएम चौधरी अनवारुल हक ने भारत पर हमलों का कबूलनामा किया
  • लाल किला और पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए बलूचिस्तान का बदला बताया
  • वायरल वीडियो में भारत के खिलाफ खुलेआम धमकी दी गई

नई दिल्ली: Pakistan News दिल्ली में हुए लाल किला ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान की तरफ से एक के बाद एक कई बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी नेता चौधरी अनवारुल ने माना है कि उसके मुल्‍क में मौजूद आतंकियों ने लाल किले से लेकर कश्‍मीर के जंगलों तक भारत पर हमला किया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।हक ने अपनी स्‍पीच में बलूचिस्‍तान का भी जिक्र किया है।

Pakistan News बलूचिस्‍तान का बदला!

वायरल हो रहे इस वीडियो में हक ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, कि ‘मैंने अपनी स्थिति और पद को सही तरह से प्रयोग किया और पीएम नरेंद्र मोदी को एक सबक सिखाया कि अगर बलूचिस्‍तान में खून बहाने से बाज नहीं आओगे तो हम लाल किले से लेकर कश्‍मीर में जंगलों तक घुसकर मारेंगे। अल्‍लाह के करम से हम यह कर चुके हैं और आज वो अभी तक लाशों की गिनती नहीं कर पा रहे हैं।’

आपको बता दें कि 10 नवंबर को भारत में लाल किले के पास आतंकी हमला हुआ था। चौधरी अनवारुल हक ने लाल किले के अलावा ‘कश्मीर के जंगलों’ वाली टिप्पणी की है। यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ओर इशारा करती है। इस साल अप्रैल में पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे।

चौधरी अनवारुल हक कौन हैं?

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के पूर्व प्रधानमंत्री।

उन्होंने कबूलनामा किस संदर्भ में किया?

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट और कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर।

लाल किला हमला कब हुआ था?

10 नवंबर 2025 को।