पाक अदालत इमरान, कुरैशी के खिलाफ सुनवाई शनिवार को अडियाला जेल में करेगी

पाक अदालत इमरान, कुरैशी के खिलाफ सुनवाई शनिवार को अडियाला जेल में करेगी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2023 / 06:36 PM IST,
    Updated On - December 1, 2023 / 06:36 PM IST

इस्लामाबाद, एक दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज लीक होने से जुड़े मामले में सरकार से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को फैसला किया कि रावलपिंडी की अडियाला जेल में शनिवार को खुली सुनवाई की जाएगी।

न्यायाधीश अबुअल हसनत जुल्करनैन ने संघीय न्यायिक परिसर भवन में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के खिलाफ सुनवाई की, क्योंकि सरकार ने जेल में मुकदमे की औपचारिक अनुमति नहीं दी थी।

हालांकि, सुनवाई के दौरान, अदालत को सूचित किया गया कि कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा जारी एक औपचारिक अधिसूचना प्राप्त हुई है, जिसमें गोपनीय दस्तावेज लीक होने के मामले में आरोपियों पर जेल में मुकदमे की अनुमति दी गई है।

विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुअल हसनत जुल्करनैन ने कहा कि अडियाला जेल में शनिवार को सुबह नौ बजे आगे की सुनवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को खान (71) और कुरैशी (67) को सुनवाई के लिए पेश करने का आदेश दिया।

उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि सुनवाई मीडिया, रिश्तेदारों और अन्य उन लोगों के लिए खुली होगी, जिन्हें सुनवाई देखने की अनुमति दी गई है।

भाषा

वैभव दिलीप

दिलीप