Pakistan Reaction on Bihar Election Result || Image- Odisha TV file
Pakistan Reaction on Bihar Election Result: इस्लामाबाद: शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी कर दिए गए। इस चुनाव में भाजपा-जदयू के एनडीए गठबंधन ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए बंपर जीत हासिल की है। इस चुनाव में भाजपा को 89, जबकि जदयू को 85 सीटों पर जीत मिली है। दूसरी तरफ, विपक्षी महागठबंधन को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
बात करें पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो भारत के हर मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने वाला पाकिस्तान इस बार भी चुप नहीं रहा। पाकिस्तानी मीडिया ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को न सिर्फ भारत या एशिया बल्कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया है। वह किसी भी देश में जाकर चुनाव प्रचार करें और चुनाव लड़े तो वह वहां भी जीत जायेंगे। इतना ही नहीं, मीडिया ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि उनकी नकारात्मक राजनीति को बिहार की जनता ने नकार दिया है।
Pakistan Reaction on Bihar Election Result: पाकिस्तानी मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए पाक के कई दिग्गज राजनेताओं ने मोदी की बढ़ती ताकत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपना प्रभाव बिखेर दिया है। आज मोदी की लोकप्रियता का आलम यह है कि वह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के किसी भी देश में चुनाव लड़ लें तो आसानी से जीत जाएंगे। भारत में पीएम मोदी लगातार मजबूत हो रहे हैं और यह बात पाकिस्तान के लिए चिंताजनक है।
पाकिस्तान ने न सिर्फ बिहार चुनाव के रिजल्ट पर प्रतिक्रिया दी है बल्कि उन्होंने विपक्षी गठबंधन के वोट चोरी जैसे आरोपों को भी नकार दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव साफ-सुथरे तरीके से होते हैं। यहां न तो पाकिस्तान की तरह हिंसा होती है और न ही चुनावों में कोई गड़बड़ी।
बता दें कि शुक्रवार को जारी नतीजों के मुताबिक एनडीए ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महागठबंधन का सफाया कर दिया। एनडीए को मिली शुरुआती बढ़त धीरे-धीरे प्रचंड जीत में बदलती गई। बिहार की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कामकाज और उनके वादों पर भरोसा जताते हुए विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को ख़ारिज कर दिया है।