बगैर पानी पस्त होगा पाकिस्तान, भारत ने तैयार की ये रणनीति

बगैर पानी पस्त होगा पाकिस्तान, भारत ने तैयार की ये रणनीति

  •  
  • Publish Date - March 3, 2020 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नई दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। इस साल दिसंबर से भारत, पाकिस्तान की ओर जाने वाले नदी के पानी को रोकना शुरू कर देगा। इस बारे में टैक्निकल रिपोर्ट तैयार हो गई है और कानूनी क्लीरेंस मिलना बकाया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला शाहरुख गिरफ…

पिछले साल पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं, जिसको मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार उज्ज नदी का 2 टीएमसी पानी रोकने की तैयारी कर रही है, यह नदी रावी नदी की सहायक नदी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर ईरान ने की टिप्पणी, भारत ने लगाई फट…

भारत के इस कदम से पाकिस्तान पानी के लिए तरस जाएगा, भारत ने साफ कर दिया है कि आंतकवाद को जड़ से खत्मक करने तक पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया से भविष्य के रिश्तों पर इस…