पाकिस्तान की इस साल 30 लाख अफगानों को देश से बाहर निकालने की योजना

पाकिस्तान की इस साल 30 लाख अफगानों को देश से बाहर निकालने की योजना

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 04:08 PM IST

पेशावर, 31 मार्च (एपी) पाकिस्तान ने इस वर्ष 30 लाख अफगानों को देश से बाहर निकालने की योजना बनाई है, क्योंकि राजधानी और आसपास के इलाकों को 31 मार्च तक स्वेच्छा से छोड़ने की दी गई समय-सीमा सोमवार को समाप्त हो गई है।

यह अक्टूबर 2023 में शुरू की गई राष्ट्रव्यापी कार्रवाई का नवीनतम चरण है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को देश से बाहर निकालना है, जिनमें अधिकतर अफगानिस्तान के नागरिक हैं। इस अभियान की मानवाधिकार समूहों, तालिबान सरकार और संयुक्त राष्ट्र ने कड़ी आलोचना की है।

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा देखे गए सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, गिरफ्तारी और निर्वासन की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन ईद-उल-फित्र की छुट्टियों के कारण इसे 10 अप्रैल तक टाल दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 18 महीनों में लगभग 845,000 अफगान पाकिस्तान छोड़ चुके हैं।

पाकिस्तान का कहना है कि 30 लाख अफगान बचे हैं। इनमें से 1,344,584 के पास पंजीकरण प्रमाण पत्र है, जबकि 807,402 के पास अफगानिस्तान के नागरिक कार्ड हैं। इसके अलावा 10 लाख अफगान ऐसे हैं, जो अवैध रूप से देश में हैं, क्योंकि उनके पास कोई कागजात नहीं है।

एपी

योगेश दिलीप

दिलीप