पाकिस्तान ने ‘‘संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन’’ को लेकर भारतीय राजनयिक को किया तलब

पाकिस्तान ने ‘‘संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन’’ को लेकर भारतीय राजनयिक को किया तलब

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

(सज्जाद हुसैन) इस्लामाबाद, 23 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ‘‘संघर्ष विराम समझौते के भारतीय बलों’’ द्वारा कथित रूप से ‘‘उल्लंघन किए जाने को लेकर’’ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को हॉटस्प्रिंग और जंदरोट सेक्टरों में गोलीबारी के कारण 50 वर्षीय एक आम नागरिक की मौत हो गई और दो किशोर एवं चार साल का एक बच्चा घायल हो गए। भारतीय पक्ष को 2003 संघर्षविराम समझौते का सम्मान करने, समझौते के उल्लंघन के इस मामले समेत अन्य घटनाओं की जांच करने और एलओसी एवं कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने संबंधी बात करने को बुलाया गया। भाषा The Foreign Office alleged that a 50-year old civilian was killed and two teenagers aged 16 and 18, and a four-year-old child sustained injuries due to the firing in Hotspring and Jandrot sectors on Tuesday.

The Indian side was called upon to respect the 2003 Ceasefire Understanding, investigate this and other such incidents of ceasefire violations and maintain peace along the LoC and the Working Boundary. PTI SH SCY12231411NNNN सिम्मी नरेशनरेश