पाकिस्तान ने राजस्थान में प्रवासी हिंदुओ की मौत पर भारतीय राजनयिक को किया तलब

पाकिस्तान ने राजस्थान में प्रवासी हिंदुओ की मौत पर भारतीय राजनयिक को किया तलब

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 06:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद , 14 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान ने पिछले महीने राजस्थान के जोधपुर जिले में 11 हिंदू प्रवासियों की मौत पर अपनी चिंता प्रकट करने के लिए सोमवार को यहां भारत के प्रभारी उच्चायुक्त को तलब किया।

जोधपुर जिले के लोडता गांव में नौ अगस्त को एक खेत में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्य मृत पाये गये थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार इस परिवार के जीवित एक सदस्य ने दावा किया कि उसे नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई।

यह परिवार 2015 में दीर्घकालिक वीजा पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत पहुंचा था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने भारत के प्रभारी उच्चायुक्त गौरव आहलुवालिया को तलब किया और भारत से इस मामले की समग्र जांच कराने की अपील की।

पाकिस्तान ने भारत से दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग को इस परिवार के जीवित सदस्यों से मिलने देने का भी अनुरोध किया।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल