LIVE टीवी शो के दौरान सांसद को महिला नेत्री ने मारा थप्पड़, जमकर हुई बहस, दी गालियां, देखें वीडियो

LIVE टीवी शो के दौरान सांसद को महिला नेत्री ने मारा थप्पड़, जमकर हुई बहस, दी गालियां, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

इस्लामाबाद, 10 जून (भाषा) सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की एक नेत्री ने टीवी पर टॉक शो के दौरान प्रतिद्वंद्वी पार्टी के सांसद को तीखी बहस के दौरान गालियां दीं और थप्पड़ मार दिया।

Read More News: माफिया Vs मर्दानी…किस तरफ है सरकार?

‘एक्सप्रेस न्यूज’ पर ‘कल तक’ टॉक शो में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की फिरदौस आशीक अवान और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद कादिर खान मंदोखेल हिस्सा ले रहे थे। कार्यक्रम का संचालन जावेद चौधरी कर रहे थे।

Read More News:  निगम मंडल…नई नियुक्तियां…कब तक करना होगा इंतजार…आखिर क्यों रुकी हैं निगम-मंडल और आयोग में नियुक्तियां?

वायरल वीडियो में पंजाब में पीटीआई की प्रांतीय सरकार की प्रवक्ता अवान, मंदोखेल को पहले गालियां देती हैं और उनके मुंह पर थप्पड़ मार देती हैं।

Read More News:  राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हुए साइबर ठगी के ​शिकार, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल के नाम पर खाते से उड़ाए पैसे

क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने सार्वजनिक तौर पर दूसरे नेता से बदसलूकी करने के लिए अवान की आलोचना की।

Read More News:  6 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के तबादले, देखिए पूरी सूची

अवान ने ट्विटर पर एक वीडियो बयान जारी कर दावा किया कि टॉक शो के दौरान मंदोखेल ने उन्हें बार-बार तंग किया और वह आत्मरक्षा में ऐसा करने के लिए मजबूर हो गई थी।

Read More News:  तो क्या स्पोर्ट्स सिटी बनाने के लिए चढ़ा दी जाएगी 40 एकड़ में फैले पेड़ों की बलि? Dumna के जंगल पर मंडरा रहा खतरा