वेस्ट बैंक में इजराइली हमले में फलस्तीनी व्यक्ति की मौत |

वेस्ट बैंक में इजराइली हमले में फलस्तीनी व्यक्ति की मौत

वेस्ट बैंक में इजराइली हमले में फलस्तीनी व्यक्ति की मौत

:   Modified Date:  January 14, 2023 / 11:44 AM IST, Published Date : January 14, 2023/11:44 am IST

रामल्ला (वेस्ट बैंक), 14 जनवरी (एपी) वेस्ट बैंक में करीब दो सप्ताह पहले इजराइली सैन्य हमले में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की शनिवार तड़के मौत हो गई। फलस्तीनी चिकित्साकर्मियों ने यह जानकारी दी।

जेनिन कस्बे स्थित इब्न सिना अस्पताल ने बताया कि दो जनवरी को हुए हमले में घायल हुए यजान अल-जबरी (19) की मौत हो गई।

इजराइली सैन्य बलों ने दो फलस्तीनी बंदूकधारियों के घरों को ध्वस्त करने के लिए कफर दान गांव पर हमला किया था, जिसमें दोनों फलस्तीनी मारे गए थे और अल जबरी घायल हो गया था। इन दो फलस्तीनी बंदूकधारियों ने पिछले साल सितंबर में मुठभेड़ के दौरान एक इजराइली सैनिक को गोली मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

वेस्ट बैंक पर इस साल की शुरुआत से अब तक हुए इजराइली हमलों में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

इजराइल के एक मानवाधिकार समूह ने कहा कि 2022 में वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इजराइल की गोलीबारी में लगभग 150 फलस्तीनी मारे गए, जो 2004 के बाद से फलस्तीनी मृतकों की सर्वाधिक संख्या है।

एपी सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)