फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना नहीं होगी : नेतन्याहू

फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना नहीं होगी : नेतन्याहू

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 09:53 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 09:53 PM IST

लंदन, 21 सितंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि फलस्तीनी राष्ट्र की “स्थापना नहीं होगी।” उनकी यह टिप्पणी ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों के फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की पृष्ठभूमि में आई है।

ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका और इजराइल के विरोध को दरकिनार करते हुए फलस्तीन को राष्ट्र के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता देने की रविवार को घोषणा की।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए नेतन्याहू ने विदेशी नेताओं पर हमास को “इनाम” देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं होगा। जॉर्डन नदी के पश्चिम में फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना नहीं होगी।”

नेतन्याहू ने कहा कि वह अगले हफ्ते अमेरिका की यात्रा के बाद इजराइल के जवाबी कदम की घोषणा करेंगे। अमेरिका में इजराइली प्रधानमंत्री के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

एपी पारुल नरेश

नरेश