अफगानिस्तान में दहशत! काबुल में देश छोड़ने की लगी होड़, भागदौड़ में जा चुकी है कई जान
अफगानिस्तान में दहशत! काबुल में देश छोड़ने की लगी होड़! Panic in Afghanistan! There is a race to leave the country in Kabul, many lives have been lost in the running
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही पूरी दुनिया अपने लोगों को वहां से निकालने में लगी है। जबकि वहां के लोग तालिबानी आतंक के डर से देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं। सड़कों से लेकर एयरपोर्ट तक अफरातफरी का माहौल है। भागदौड़ और भगदड़ में कई जाने जा चुकी हैं। भारत सरकार ने भी अपने लोगों को वापस बुलाने के लिए सेना का जहाज भेजा है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि वो स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जो भारत आना चाहेगा उसे लाएंगे।
Read More: OBC आरक्षण…श्रेय की सियासत! OBC वोटर्स होगा जिसके साथ, छत्तीसगढ़ में वहीं राज करेगा?
काबुल एयरपोर्ट में पूरी तरह से अफरातफरी मची हुई है। जहाज देखा तो इस उम्मीद में पीछे भागने लगे कि शायद यहां से निकल गए तो जान बच जाएगी। अमेरिकी सेना के जहाज पर चढ़ने की कोशिश करते लोग। जान पर खेल कर किसी भी तरह से तालिबानी आतंक से दूर जाने की कोशिश में 3 लोगों की जान चली गई। जहाज के टायर के पास लटके। लेकिन थोड़ी ही दूर जाकर सीधे नीचे गिर गए। एयरपोर्ट के बाहर से लेकर अंदर तक ऐसी भीड़ की लोगों को हटाने के लिए विदेशी सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद मची भगदड़ में 5 लोगों की जान चली गई। लगभग पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आम लोग असहाय सड़कों पर भाग रहे हैं। उधर तालिबान ने राष्ट्रपति भवन से लेकर संसद भवन तक पर कब्जा कर लिया है।
Read More: गाय के नाम पर फिर सियासत! क्या जनसेवा के लिए जरूरी है गौ सेवा?
भारत ने अपने दूतावास के कर्मचारियों की सुरक्षित वापसी के लिए सेना के विशेष विमान C-17 ग्लोबमास्टर को काबुल भेजा। सरकार ने आश्वासन दिया कि सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
अमेरिकी और ब्रिटेन के साथ ही दुनिया के सारे देशों ने अपने अपने लोगों की वहां से वापसी की कोशिशें तेज कर दी हैं। काबुल एयरपोर्ट को अपने कंट्रोल में रखने के लिए अमेरिका ने और सैनिक भेजने का फैसला किया है। उधर अफगानिस्तान के बड़े नेता इस्लामाबाद में बैठक कर रहे हैं। इस बीच तालीबान ने देश का नया नाम इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान करने का ऐलान कर दिया है। देश छोड़कर भागे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के तजाकिस्तान-ओमान के रास्ते अमेरिका जाने की खबरें आ रही हैं।
Read More: बच्चों सहित 2 महिलाएं खारुन नदी में कूदी, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम
रूस की एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि गनी अपने साथ भारी मात्रा में कैश लेकर गए हैं। पाकिस्तान भी खुलकर तालिबान के समर्थन में आ गया है। पाक पीएम इमरान खान ने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि वो गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि अफगानिस्तान में इस स्थिति के लिए पूरी दुनिया में अमेरिका की आलोचना हो रही है।

Facebook



