फ्रांस के साथ सामरिक साझेदारी को मजबूत करने आधिकारिक दौरे पर पेरिस पहुंचे

फ्रांस के साथ सामरिक साझेदारी को मजबूत करने आधिकारिक दौरे पर पेरिस पहुंचे

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 04:25 PM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 04:25 PM IST

पेरिस, 13 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के साथ रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर पेरिस पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

भारत से रवाना होने से पहले मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी।

मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर मुख्य रूप से ध्यान दिए जाने की उम्मीद है।

मोदी ने रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने और अगले 25 वर्षों में इस दीर्घकालिक और समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी को आगे ले जाने के लिए व्यापक चर्चा करने को लेकर आशान्वित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम करते हैं।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश