दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के ऊपर आंशिक सूर्यग्रहण शुरू

दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के ऊपर आंशिक सूर्यग्रहण शुरू

  •  
  • Publish Date - April 8, 2024 / 09:54 PM IST,
    Updated On - April 8, 2024 / 09:54 PM IST

रारोटोंगा (अमेरिका), आठ अप्रैल (एपी) उत्तरी अमेरिका में सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में आसमान में अंधेरा छा जाएगा। पूर्ण सूर्यग्रहण कुछ स्थानों पर 4 मिनट, 28 सेकंड तक रहेगा।

महाद्वीपीय उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्यग्रहण का अनुभव करने वाला पहला स्थान मेक्सिको प्रशांत तट होगा जहां अपराह्न लगभग दो बजे (ईडीटी) पर यह घटनाक्रम होगा।

इस बीच, दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के ऊपर आंशिक सूर्यग्रहण शुरू हो गया है।

उत्तरी अमेरिका में मेक्सिको के प्रशांत तट से लेकर पूर्वी कनाडा तक लाखों लोग आसमान के साफ रहने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि वे इस खगोलीय घटना को अच्छी तरह देख सकें।

एपी नेत्रपाल माधव

माधव