अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ शांति वार्ता बेनतीजा रही : पाकिस्तान

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ शांति वार्ता बेनतीजा रही : पाकिस्तान

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 08:47 AM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 08:47 AM IST

अंकारा, 29 अक्टूबर (एपी) पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता इस्तांबुल में चार दिनों तक जारी रही लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने तालिबान सरकार पर सीमा पार हमलों के लिए ज़िम्मेदार चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने से इनकार करने का आरोप लगाया।

यह वार्ता दोहा में पहले दौर की वार्ता के बाद हुई है, जिसके बाद 19 अक्टूबर को दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम हुआ था।

पाकिस्तान तालिबान पर हमलों को अंजाम देने वाले चरमपंथियों को पनाह देने का आरोप लगाता है, जबकि अफगानिस्तान इस बात से इनकार करता है कि उसकी ज़मीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि कतर और तुर्किये की मध्यस्थता के बावजूद बातचीत में कोई व्यावहारिक समाधान नहीं निकला।

तरार के बयान पर अफगानिस्तान ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सरकारी मीडिया ने कहा था कि वार्ता में गतिरोध है और उसने समझौते तक पहुंचने में विफलता के लिए आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे।

एपी शोभना गोला

गोला