पोप ने इजराइल और हमास के बीच हो रही हिंसा की निंदा की

पोप ने इजराइल और हमास के बीच हो रही हिंसा की निंदा की

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

वेटिकन सिटी, 16 मई (एपी) पोप फ्रांसिस ने इजराइल और फलस्तीनियों के बीच ‘अस्वीकार्य’ हिंसा की कड़ी निंदा की और कहा कि खासतौर पर बच्चों की मौत ‘संकेत है कि वे भविष्य का निर्माण नहीं करना चाहते हैं बल्कि विध्वंस करना चाहते हैं।

पोप फ्रांसिस ने रविवार को सेंट पीटर स्क्वॉयर की ओर खुलती खिड़की से आशीर्वाद देने के कार्यक्रम में शांति, संयम और वार्ता के रास्ते के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खुद से पूछा, इस नफरत और बदले से क्या मिलेगा?क्या हम सच में मानते हैं कि हम अन्य को नष्ट कर शांति प्राप्त कर सकते हैं?’’

पोप ने कहा, ‘‘ ईश्वर के नाम पर जिसने हम सभी इनसानों को बराबर हक, कर्तव्य और सम्मान के साथ बनाया और भाई की तरह रहने का निर्देश दिया, मैं अपील करता हूं कि इस हिंसा को बंद किया जाए।’’

गौरतलब है कि इजराइल गाजा सिटी पर कुछ दिनों से हवाई हमले कर रहा है और यह लड़ाई इजराइल और गाजा में सत्तारूढ़ हमास के आतंकवादियों के बीच हो रही है।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार के हमले में मरने वाले 26 लोगों में 10 महिलाए और आठ बच्चे शामिल हैं।

एपी धीरज नरेश

नरेश