संत की उपाधि के उम्मीदवारों पर चर्चा के लिये अस्पताल में अपने अधीनस्थ से मिले पोप फ्रांसिस

संत की उपाधि के उम्मीदवारों पर चर्चा के लिये अस्पताल में अपने अधीनस्थ से मिले पोप फ्रांसिस

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 07:29 PM IST

वेटिकन सिटी, 25 फरवरी (एपी) डबल निमोनिया के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस इतने स्वस्थ हैं कि उन्होंने वेटिकन के राज्य सचिव से मुलाकात कर संतों के लिए नए आदेशों को मंजूरी दी और उन्हें संत घोषित करने की तारीख तय करने के लिए औपचारिक बैठक बुलाई। वेटिकन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोमवार को हुई इस मुलाकात से यह संकेत मिला कि वेटिकन का तंत्र अब भी काम कर रहा है। फ्रांसिस (88) अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि उनके उपचार पर नजर रखे जाने की जरूरत है।

वेटिकन द्वारा मंगलवार दोपहर को जारी बुलेटिन में घोषणा की गई कि फ्रांसिस ने कार्डिनल पिएत्रो परोलिन और आर्कबिशप एडगर पेना पारा के साथ मुलाकात के दौरान पांच लोगों को पुण्यात्मा घोषित करने और दो लोगों को संत घोषित करने के आदेशों को मंजूरी दे दी है।

यह पहला मौका था जब 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती होने के बाद पोप ने परोलिन से मुलाकात की थी, जो मूलतः वेटिकन के प्रधानमंत्री हैं।

इससे पहले वेटिकन ने मंगलवार को जानकारी दी कि पोप फ्रांसिस ने रातभर अच्छी नींद ली। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना में वेटिकन में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया जा रहा है जबकि उनके समर्थक दुनिया भर से शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

वेटिकन के रोज़ाना जारी होने वाले संक्षिप्त अपडेट में कहा गया, “पोप पूरी रात अच्छे से सोए।”

डॉक्टरों ने सोमवार शाम को बताया कि पोप अब भी गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें डबल निमोनिया है, लेकिन उनकी कुछ लैब रिपोर्ट में “हल्का सुधार” देखा गया है।

एपी प्रशांत अविनाश

अविनाश