रोम, 14 फरवरी (एपी) पोप फ्रांसिस को शुक्रवार को कुछ आवश्यक चिकित्सीय जांच और ‘ब्रोंकाइटिस’ के इलाज के लिए रोम के ‘जेमेली पॉलीक्लिनिक’ में भर्ती कराया जाएगा। वेटिकन ने एक संक्षिप्त बयान में यह जानकारी दी।
पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को पोप के ‘ब्रोंकाइटिस’ से पीड़ित होने का पता चला था लेकिन 88 वर्षीय पोस ने ‘कासा सैंटा मार्टा’ में अपनी गतिविधियां एवं लोगों से मिलना जारी रखा था। ‘कासा सैंटा मार्टा’ वेटिकन में पोप का निवास स्थान है।
फ्रांसिस लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसमें लंबे समय से ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या भी शामिल है। वह अपने अपार्टमेंट में घूमते समय वॉकर या छड़ी का इस्तेमाल करते हैं और हाल में दो बार गिर गए, जिससे उनके हाथ और ठोड़ी में चोट लग गई।
एपी सुरभि पवनेश
पवनेश