कभी भी बंद हो सकती है बिजली-पानी की सप्लाई, यूक्रेन में फंसे केरल के छात्र ने बयां किया दर्द

यूक्रेन संकट: कभी भी बिजली पानी आपूर्ति बंद हो सकती है: केरल के छात्रों को चिंता

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

तिरुवनंतपुरम: Power water supply may be cut संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए केरल समेत अन्य भारतीय राज्यों के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित एवं घबराए हुए हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी हुई अरुंधति नामक केरल की छात्रा ने एक स्थानीय टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘अधिकारियों ने हमें जल्द से जल्द आवश्यक सामान लेकर विश्वविद्यालय के छात्रावास के बंकरों में जाने के लिए कहा था। हमारे पास केवल भोजन और पानी का सीमित भंडार है। नेटवर्क कवरेज कभी भी जा सकता है।’’

Read More: पिता या हैवान.. अपनी दो मासूम बेटियों के साथ की ऐसी हरकत.. दोनों की हालत गंभीर

Power water supply may be cut अरुंधति बेहद चिंतित और घबराई हुईं नजर आ रही थीं। अरुंधति के वीडियो कॉल से साफ समझ में आ रहा था कि वहां मौजूद छात्र किस प्रकार की कठिन परिस्थितियों से गुज़र रहे हैं क्योंकि 60 से अधिक छात्रों को खचाखच भरे एक बंकर में अपने बैकपैक और आवश्यक वस्तुओं के साथ फर्श पर बैठे देखा जा सकता था, जहां रौशनी बेहद कम थी। केरल की रहने वाली अरुंधति यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। अरुंधति ने कहा कि सुबह से रह रह कर विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही हैं और वे सभी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Read More: IPL के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव, दो ग्रुपों में बांटी गई टीमें, प्रत्येक टीम खेलेगी इतने मैच 

मध्य यूक्रेन में स्थित एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली अशरा नामक एक अन्य छात्रा ने कहा कि वह और अन्य भारतीय छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, क्योंकि उनके पास इस बारे में कोई स्पष्ट मार्गदर्शन नहीं है कि उन्हें क्या करना चाहिए और कहां रहना चाहिए। अशरा ने कहा, ‘‘हमारे परिसर में अकेले केरल से ही 200 से लेकर करीब 300 छात्र हैं। हमें क्या करना है, इसको लेकर हमें कोई स्पष्ट मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है।’’

Read More: सेंट पीटर्सबर्ग की जगह पेरिस को मिला चैम्पियन्स लीग फाइनल की मेजबानी का अधिकार

अशरा का कहना है कि शुरू में उन्हें बंकर में जाने के लिए कहा गया था। लेकिन जब वे अपना बैग पैक कर वहां पहुंचे, तो विश्वविद्यालय के प्रमुख ने उन्हें छात्रावास के कमरों में वापस जाने के लिए कहा। अशरा ने कहा, ‘‘ विश्वविद्यालय के प्रमुख के कहने पर हम वापस छात्रावास में आ गए। इस समय कहीं भी बाहर निकलना बहुत जोखिम भरा है।’’ यूक्रेन में फंसे हुए अन्य भारतीय छात्रों का कहना है कि उनके पास भोजन और पीने के पानी का सीमित मात्रा में है। छात्रों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति कभी भी बाधित हो सकती है और नेटवर्क कभी भी जा सकता है।

Read More: समंदर के बीच बोल्ड हुई तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर, शेयर की ऐसी तस्वीरे कि फैंस भी हो गए हैरान