आईएफएफएम 2021 में लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिये निर्णायक मंडल के सदस्य होंगी ऋचा चड्ढा और ओनिर

आईएफएफएम 2021 में लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिये निर्णायक मंडल के सदस्य होंगी ऋचा चड्ढा और ओनिर

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

मेलबर्न, आठ जुलाई (भाषा) अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और फिल्मकार ओनिर भारतीय फिल्म महोत्सव, मेलबर्न (आईएफएफएम) 2021 में लघु फिल्म प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य होंगे।

महोत्सव की निदेशक मितु भौमिक ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चड्ढा और ओनिर लघु फिल्म प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे। महोत्सव का भौतिक समारोह 12 से 20 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा जबकि डिजिटल संस्करण का आयोजन 15 से 30 अगस्त के बीच होगा।

महोत्सव के आयोजकों ने कहा कि इस साल लघु फिल्म प्रतियोगिता का विषय आधुनिक दासता और समानता होगा। समसामयिक विश्व में समानता, स्वतंत्रता और समावेश के सिद्धांतों के खतरों को दूर करने के उद्देश्य से विषय तय किया गया है।

आईएफएफएम में चड्ढा की मौजूदगी नयी नहीं हैं। महोत्सव के 2018 के संस्करण का आरंभ उनकी फिल्म ”लव सोनिया” से हुआ था।

चड्ढा (34) ने कहा कि इस बार निर्णायक के रूप में महोत्सव में वापसी करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ”आईएफएफएम 2021 में लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिये निर्णायक मंडल का हिस्सा बनना एक अविश्वसनीय एहसास है। दोबारा यहां आना, वो भी निर्णायक के रूप में, बहुत रोमांचक है।”

महोत्सव की शुरुआत से ही इससे जुड़े रहे ओनिर (52) ने कहा कि वह लघु फिल्मों की गहराई और विविधता से प्रभावित रहे हैं।

निर्देशक ने कहा, ”इस साल का विषय फिल्म निर्माताओं को समाज के उन पक्षों को तलाशने का मौका देता है जो वर्तमान समय में हमारे पास मौजूद मानवता को दर्शाते हैं। मैं यह देखने को लेकर उत्साहित हूं कि फिल्मकार क्या लेकर आते हैं।”

भाषा

जोहेब माधव

माधव