रूस ने यूक्रेन पर हमले में नयी ‘ओरेश्निक’ बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल का दावा किया

रूस ने यूक्रेन पर हमले में नयी ‘ओरेश्निक’ बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल का दावा किया

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 01:19 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 01:19 PM IST

मॉस्को, नौ जनवरी (एपी) रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सेना ने यूक्रेन पर हालिया हमले में मध्यम दूरी की नयी ‘ओरेश्निक’ बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया।

मंत्रालय के अनुसार, यह हमला पिछले महीने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर कथित तौर पर यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमले के जवाब में किया गया।

हालांकि, यूक्रेन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले के रूस के दावे को खारिज कर दिया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हालिया हमले में यूक्रेन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए जमीन और समुद्र से दागी गई अन्य मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया।

एपी खारी मनीषा

मनीषा