Russia Plane Crash Live Video: अहमदाबाद जैसा एक और विमान हादसा, प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत की आशंका

Russia Plane Crash Live Video: अहमदाबाद जैसा एक और विमान हादसा, प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत की आशंका

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 01:18 PM IST

Russia Plane Crash Live Video: अहमदाबाद जैसा एक और विमान हादसा, प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत की आशंका / Image source: X

HIGHLIGHTS
  • रूस में बड़ा विमान हादसा
  • विमान में क्रू मेंबर्स समेत 50 लोग सवार थे
  • टैगा जंगल बना चुनौती

मॉस्को: Russia Plane Crash Live Video अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद दुनियाभर से लगातार विमान हादसों की खबरें आनी शुरू हो गई है। वहीं, आज खबर आ रही है कि रूस में एएन-24 एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि विमान में 50 लोग सवार थे। हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि विमान में सवार कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग घायल हैं।

Read More: 498 A New Guidelines of Supreme Court: अब दहेज प्रताड़ना कानून का दुरुपयोग नहीं कर पाएंगी महिलाएं, सीधे नहीं होगी पति और ससुरल वालों की गिरफ्तारी, सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइन लागू करने के दिए निर्देश

Russia Plane Crash Live Video मिली जानकारी के अनुसार विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक लगभग 570 किलोमीटर की उड़ान पर था, जिसमें ​क्रू मेंबर सहित 50 लोग सवार थे। बताया गया कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया था, जिसके बाद दोबारा संपर्क नहीं हो पाया। अब ये माना जा रहा है कि विमान क्रैश हो गया है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है।

आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि विमान अपने गंतव्य से कई किलोमीटर पहले रडार से गायब हो गया था। खोज और बचाव अभियान अभी जारी है। यह इलाका मुख्यतः बोरियल वन (टैगा) से घिरा है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है।

 

रूस में हुआ विमान हादसा किस प्रकार का था?

रूस में AN-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान क्रैश हुआ है, जिसमें 50 लोग सवार थे।

क्या रूस विमान हादसा में सभी यात्रियों की मौत हो गई है?

हालांकि पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आशंका है कि रूस विमान हादसा में सभी सवार यात्रियों की मौत हो चुकी है।

रूस विमान हादसा किन शहरों के बीच की उड़ान के दौरान हुआ?

यह हादसा ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा की लगभग 570 किमी की उड़ान के दौरान हुआ।

रूस विमान हादसा में खोज और बचाव अभियान की क्या स्थिति है?

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन स्थान टैगा जंगलों से घिरा होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।

रूस विमान हादसा का मुख्य कारण क्या माना जा रहा है?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया था, जिसके बाद उसके क्रैश की आशंका जताई गई।