नई दिल्ली । यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार सुबह कई विस्फोट हुए, स्थानीय मीडिया ने शहर के मेयर के हवाले से खबर दी। कीव के कई इलाकों से धुएं के गुबार उठते देखे गए। लविवि, ज़ाइटॉमिर, खमेलनित्सकी, निप्रो और, टेरनोपिल शहरों में भी विस्फोटों की सूचना मिली। देश भर के शहरों में कई विस्फोटों की सूचना मिल रही है। स्थानीय मीडिया, द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शी कीव में शक्तिशाली विस्फोटों और बिजली कटौती की रिपोर्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : क्रिकेट के बाद अब फिल्मी पिच पर धूम मचाएंगे एमएस धोनी, पत्नी साक्षी होगी पार्टनर
बीबीसी संवाददाता ह्यूगो बचेगा की नाटकीय फ़ुटेज, जो राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई थी, क्षेत्र से लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे, जल्द ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगे। अचानक, पीछे से कई धमाकों की आवाज सुनाई दी जिसके बाद रिपोर्टिंग बंद कर दी गई। यूक्रेन के स्थानीय मीडिया पोर्टल कीव इंडिपेंडेंट ने शहर के मेयर विटाली क्लिट्स्को के हवाले से कहा कि कई विस्फोट हुए थे और आपातकालीन सेवाएं साइट पर थीं। पोर्टल ने कहा कि क्लिट्स्को ने कहा कि आगे के विवरण का पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़े : BCCI NEWS : किसे मिलेगी BCCI की कमान? इस नाम पर लग सकती है मुहर, सौरव को नहीं मिलेगा कोई भी पद, जानें वजह
विस्फोट शनिवार को केर्च पुल पर हुए हमले के मद्देनजर हुए, जहां एक ट्रक में विस्फोट हो गया, जिससे क्रीमिया प्रायद्वीप की ओर जा रही एक ट्रेन के सात ईंधन टैंक में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे सड़क पुल के दो हिस्से भी आंशिक रूप से गिर गए।