रूस के विदेश मंत्री ने इजराइल के साथ तनाव कम करने में ईरान को सहायता का आश्वासन दिया

रूस के विदेश मंत्री ने इजराइल के साथ तनाव कम करने में ईरान को सहायता का आश्वासन दिया

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 11:41 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 11:41 PM IST

(विनय शुक्ला)

मास्को, 14 जून (भाषा) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ईरान के खिलाफ इजराइली हमलों की शनिवार को निंदा की और तेहरान के परमाणु मुद्दे को हल करने एवं इजराइल के साथ तनाव कम करने को लेकर मॉस्को की तत्परता व्यक्त की।

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि लावरोव ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा शुक्रवार रात ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ फोन पर हुई बातचीत के सिलसिले में अराघची ने यह फोन कॉल की।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘रूसी पक्ष ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि मॉस्को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों का उल्लंघन कर ईरान के खिलाफ चलाए गए इजराइल के ऑपरेशन की निंदा करता है।’’

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा,‘‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित स्थिति को सुलझाने तथा ईरान एवं इजराइल के बीच संघर्ष को कम करने के प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्परता की पुष्टि की गई।’’

रूस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘क्रेमलिन’ के प्रेस कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार रात पेजेशकियन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत की।

उसने बताया कि रूस ने इजराइल के कदमों की निंदा की।

भाषा

सिम्मी रंजन

रंजन