मॉस्को, 28 फरवरी (एपी) रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को यहां किया जाएगा। उनकी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
इस माह के प्रारंभ में उनकी मौत आर्कटिक क्षेत्र स्थित जेल में हुई थी।
उनकी प्रवक्ता कीरा यारमिश ने मंगलवार को बताया कि शुक्रवार दोपहर को मॉस्को के दक्षिणपूर्व मारयिनो जिले के एक गिरजाघर में अंतिम संस्कार संबंधी रस्मों के बाद समीप के एक कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा।
नवलनी (47) की रूस की सबसे कठोरतम जेलों में एक में मध्य फरवरी में मौत हो गयी थी। रूसी अधिकारियों का कहना है कि उनकी मौत की वजह का अबतक पता नहीं चला है तथा किसी भी जांच के निष्कर्ष पर पश्चिमी देशों द्वारा सवाल उठाये जाने की आशंका है।
कई पश्चिमी नेता कह भी चुके हैं कि वे नवलनी की मौत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार ठहराते हैं।
एपी राजकुमार शफीक
शफीक