मॉस्को, 15 जनवरी (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भविष्य में व्यक्तिगत संपर्क बनाए रखने पर सोमवार को सहमति जतायी और अपने-अपने देश में आगामी राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में एक-दूसरे की सफलता की कामना की। क्रेमलिन ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर की रूस यात्रा के कुछ सप्ताह बाद पुतिन और मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत की। जयशंकर की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने आधुनिक हथियारों के निर्माण सहित सैन्य और तकनीकी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।
पुतिन और मोदी की बातचीत के बाद क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय) ने बताया, ‘‘दोनों पक्षों ने व्यक्तिगत संबंध जारी रखने पर सहमति जताई।’’
क्रेमलिन के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी तास ने खबर दी, ‘‘व्लादिमीर पुतिन और नरेन्द्र मोदी ने पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छा जताई और रूस में राष्ट्रपति चुनाव और भारत में संसदीय चुनाव के मद्देनजर एक-दूसरे की सफलता की कामना की।’’
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश