School Closed Notice for 5 Days || Image- IBC24 News File
School Closed Notice for 5 Days: लाहौर: पड़ोसी देश पाकिस्तान के ननकाना साहिब में बैसाखी पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है। यह फैसला भारत समेत दुनियाभर से आने वाले हजारों सिख तीर्थयात्रियों की सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बैसाखी का मुख्य समारोह 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। इससे पहले ही तैयारियाँ जोरों पर हैं। प्रशासन का कहना है कि स्कूल बंद रहने से यातायात व्यवस्था में सहूलियत मिलेगी और कार्यक्रमों का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
School Closed Notice for 5 Days: जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) ने बैसाखी पर्व के लिए एक विस्तृत सुरक्षा योजना जारी की है। 2,000 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान पूरे जिले में तैनात किए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
पाकिस्तान-भारत धार्मिक पर्यटन समझौते के तहत इस साल 3,000 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को बैसाखी समारोह में भाग लेने की अनुमति मिली है, लेकिन 7,000 से अधिक लोगों ने रुचि दिखाई है। इसको देखते हुए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से अतिरिक्त वीजा जारी करने का अनुरोध किया गया है।
School Closed Notice for 5 Days: बैसाखी मेले की शुरुआत 10 अप्रैल से हो चुकी है और यह 19 अप्रैल तक चलेगा। इसमें करीब 20,000 स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा 3,000 प्रवासी और भारत तथा अन्य देशों से आए करीब 7,000 सिख तीर्थयात्री हिस्सा ले रहे हैं।
भारत से आए सिख श्रद्धालु वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे, जहां इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के सचिव फरीद इकबाल ने उनका स्वागत किया। पंजाब गृह विभाग ने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रशासन का कहना है कि स्कूलों की छुट्टियां और सुरक्षा उपाय मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि बैसाखी उत्सव शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।