ब्रिटेन -कुछ कपडे ऐसे बने होते हैं जो अलग से दिखाई देते हैं की ये सिर्फ लड़कियों के लिए बने हैं या लड़को के लिए। लेकिन आप कल्पना कीजिये कोई लड़के अपने स्कूल प्रशासन को ये खत लिखे की उन्हें भी लड़कियों की तरह स्कर्ट पहननी है।तो फिर प्रशासन क्या जवाब देंगे ये भी देख लीजिये।
ये भी पढ़े –अमिताभ ने किया जया को खास विश ,वह एक पत्नी और मां हैं और वह अपनी प्रगति रिपोर्ट के साथ
दरअसल ब्रिटेन के रटलैंड में ‘अपिंगम’ स्कूल के लड़के भी लड़कियों की तरह ही कपड़े पहनना पसंद चाहते थे और इसलिए उन्होंने इस बारे में स्कूल प्रशासन को कई एप्लीकेशन भी लिखे थे. लड़कों की इस मांग पर स्कूल प्रशासन ने भी संज्ञान लिया और लड़कों को स्कर्ट पहनने की अनुमति दे दी.
ये भी पढ़े – यूपीएससी 2015 टॉपर टीना डाबी और रनर-अप अतहर ने पहलगाम में की शादी
अब वो दिन दूर नहीं जब ब्रिटेन के स्कूल में लड़के भी लड़कियों की तरह स्कर्ट पहने नजर आएंगे. स्कूल ने लड़कों को स्कर्ट पहनने की मंजूरी दे दी है. स्कूल ने ये कदम लैंगिक भेदभाव को मिटाने के मकसद से उठाया है. स्कूल के एक टीचर के मुताबिक अगर कोई लड़का स्कर्ट पहनने की इच्छा जाहिर करता है तो उसे ऐसा करने दिया जाएगा.
web team IBC24