उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षाकर्मी की हत्या की

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षाकर्मी की हत्या की

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 03:01 PM IST

पेशावर, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में बृहस्पतिवार को अज्ञात हमलावरों द्वारा ‘फ्रंटियर कॉर्प्स’ (एफसी) के एक वाहन पर की गई गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह हमला बन्नू जिले में हुआ जो उत्तर वजीरिस्तान से सटा हुआ है। आतंकवादियों ने एफसी के वाहन पर घात लगाकर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेरकर हमलावरों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।

घायल सुरक्षाकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

भाषा राखी अविनाश

अविनाश