पेरिस, 23 सितम्बर (एपी) फ्रांस की पेरिस पुलिस ने बम हमले की धमकी के बाद एफिल टॉवर के आसपास के क्षेत्र को अवरुद्ध कर दिया है।
सीन नदी से ट्रोकाडेरो प्लाजा तक टॉवर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
कुछ पर्यटक क्षेत्र में घूम रहे थे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि बुधवार को टॉवर के अंदर कोई है या नहीं।
मौके पर मौजूद दो पुलिस अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि फोन पर बम हमले की धमकी के बाद यह सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। एफिल टॉवर प्रबंधन ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
एपी
देवेंद्र उमा
उमा