पेशावर, सात नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस और सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को बन्नू जिले के मामंदखेल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर संयुक्त अभियान चलाया।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से तीव्र गोलीबारी हुई, जिसमें एक सुरक्षा अधिकारी मारा गया, जबकि एक डीएसपी समेत 13 नागरिक घायल हो गए।
इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी भी मारे गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।
खैबर पख्तूनख्वा के कई जिलों में हाल के दिनों में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के बाद पुलिस ने अपने अभियान तेज कर दिए हैं।
इस बीच, टैंक जिले में ड्यूटी से घर लौट रहे एक कांस्टेबल का अपहरण कर अज्ञात आतंकवादियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
‘रेस्क्यू 1122 आपात सेवा’ के कर्मियों ने शव को जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान आरंभ किया। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस बीच, डेरा इस्माइल खान जिले के पहरपुर क्षेत्र में पुलिस ने अपहरण की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया। पुलिस ने कई मजदूरों के अपहरण की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की घेराबंदी की और अपहरणकर्ताओं के साथ मुठभेड़ के बाद 14 बंधकों को सकुशल मुक्त करा लिया।
जिला पुलिस अधिकारी सज्जाद अहमद साहबजादा ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि बल नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के प्रति सतर्क है।
प्राधिकारियों ने दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों और आपराधिक गिरोहों के खिलाफ लक्षित अभियानों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि देश की सत्ता को चुनौती देने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
भाषा मनीषा संतोष
संतोष