‘शादी करके गलती कर दी’ हनीमून पर पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन कहने लगी ऐसी बातें
हनीमून पर पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन कहने लगी ऐसी बातें! she made a mistake by marrying Bride says after honeymoon
long sex time tips
नई दिल्ली: mistake by marrying शादी को लेकर दूल्हा-दुल्हन के कई अरमान होते हैं। हर कोई अपने शादी को लेकर पूरी तैयारी करता है, ताकि हर एक पल यादगार बन जाए। लेकिन हनीमून पर एक नव विवाहिता के साथ ऐसा हुआ कि वह कहने लगी कि मैंने शादी करके गलती कर ली।
mistake by marrying दरअसल अमेरिका में रहने वाले शख्स ने रेडिट पर बताया कि इसी साल जनवरी में हनीमून सेलिब्रेट करने वो कम्बोडिया गया था। इसी बीच ऑफिस से बॉस का फोन आ गया और उन्होंने उसे एक दिन के लिए किसी अर्जेंट काम से वापस ऑफिस आने को कहा। ये सुनते ही वो आगबबूला हो गया, क्योंकि हनीमून के लिए छुट्टियां लेकर ही वो कम्बोडिया आया था। उस वक्त बॉस ने ही उसकी छुट्टियों पर अप्रूवल दिया था।
Read More: रामनवमी से पहले इन 9 जिलों में प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, जानिए क्यों लिया ऐसा बड़ा फैसला
बॉस के बुलावे पर एम्प्लॉयी ने ऑफिस आने से इनकार किया तो उसने उसे एक गैर-जिम्मेदार कर्मचारी ठहराते हुए ऑफिस से निकालने की धमकी दे दी। अपने रेडिट पोस्ट में शख्स ने लिखा, ‘मेरी हाल ही में शादी हुई थी और कम्बोडिया में अपने हनीमून को लेकर बहुत उत्सुक था। मेरी पत्नी और मुझे अक्सर काम से छुट्टी नहीं मिल पाती, इसलिए ये छुट्टियां हमारे लिए काफी स्पेशल थीं। मैंने 1 जनवरी को छुट्टी के लिए अप्लाई किया था, जिसे बॉस ने अगले ही दिन अप्रूव कर दिया था।’
Read More: सीएआई ने 2021-22 सत्र में कपास का उपज अनुमान घटाकर 335.13 लाख गांठ किया
शख्स ने आगे लिखा, ‘हालांकि, मेरे बॉस अब मुझे हनीमून के तीसरे दिन एक क्लाइंट की पिच मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये डील बहुत जरूरी है और उन्हें मेरी सिर्फ एक दिन के लिए आवश्यकता है। इसके जवाब में मैंने कहा कि ये मेरा हनीमून पीरियड है और मैं किसी शर्त पर वहां नहीं आ सकता। इस पर बॉस ने कहा कि ये सिर्फ एक दिन की बात है और अगर वो इस जरूरी मीटिंग के लिए मुझ पर निर्भर नहीं हो सकता तो उसे भरोसा नहीं होता कि वो एक टीम के रूप में मेरे साथ आगे बढ़ सकता है।’
Read More: अब भारत मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक, यह संदेश प्रसारित कर रहा हैकर…देखें
इस पूरे मामले पर अपनी पत्नी से बात करने के बाद ये शख्स अब दो कड़े फैसलों के बीच फंसकर रह गया है। उसे डर है कि या तो बॉस उसे नौकरी से निकाल देगा और या हनीमून रीप्लान करना पड़ेगा। वहीं, दूसरी ओर पत्नी का कहना है कि ऐसे शख्स से शादी करके आज वो पछता रही है। शख्स ने लिखा कि पत्नी और पैसे में से किसी एक को चुनना उसके लिए बहुत मुश्किल हो गया है और इस दबाव में वो टूट रहा है।
Read More: राकांपा ने शरद पवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, अब तक 110 लोग गिरफ्तार

Facebook



