अमेरिका में हुक्का पार्लर में ताबड़तोड़ गोलीबारी में 14 लोग घायल, एक की मौत, दो की हालत नाजुक

अमेरिका में हुक्का पार्लर में गोलीबारी; एक व्यक्ति की मौत, दो की हालत नाजुक, Shooting at hookah parlours in the US; Death of one person, condition of two critical

  •  
  • Publish Date - February 27, 2022 / 12:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

लास वेगास (अमेरिका)। लास वेगास पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह एक हुक्का पार्लर में हुई गोलीबारी में 14 लोगों को गोलियां लगी हैं जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में कोरोना के 151 नए मामले सामने आए, 3 जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज

पुलिस कप्तान डोरी कोरेन ने बताया कि गोलीबारी की घटना स्थानीय समयानुसार तड़के करीब सवा तीन बजे हुई और शुरूआती सूचना के अनुसार वहां चल रही एक पार्टी के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गयी और फिर उन्होंने गोलियां चलायीं।

यह भी पढ़ें :  रूसी सैनिक कीव से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर, 50% सैन्य बल यूक्रेन में कर चुका है प्रवेश

कोरेन ने बताया कि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें :  पत्नी की अंतिम इच्छा सुन कर सिर पकड़ लिया पति.. कुछ दिनों बाद थम जाएगी सांसें