Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: शुभांशु की शुभ उड़ान शुरू.. Axiom-4 मिशन के लिए ड्रैगल कैप्सूल से रवाना हुए चार अंतरिक्ष यात्री

सभी सदस्य अपने-अपने विज़र बंद कर रहे हैं और लॉन्च से पहले की आखिरी जांचें पूरी की गई है।

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 12:16 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 12:45 PM IST

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live Video || Image- Conversation Sławosz Uznański- file

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live Video: न्यूयार्क: भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर Axiom-4 मिशन आज दोपहर लगभग 12 बजे अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भरी है। Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरने से पहले शुभांशु शुक्ला और उनके साथी क्रू मेंबर्स ने लॉन्चिंग की अंतिम प्रक्रिया शुरू कर दी थी। सभी सदस्य अपने-अपने विज़र बंद कर रहे हैं और लॉन्च से पहले की आखिरी जांचें पूरी की गई है।