सिंगापुर की अदालत ने कोरोना संक्रमित भारतीय श्रमिक की मौत को आत्महत्या ठहराया

सिंगापुर की अदालत ने कोरोना संक्रमित भारतीय श्रमिक की मौत को आत्महत्या ठहराया

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

गुरदीप सिंह

सिंगापुर, 25 सितंबर (भाषा) सिंगापुर की एक अदालत ने 46 वर्षीय एक भारतीय श्रमिक की मौत को शुक्रवार को आत्महत्या करार दिया।

कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय नागरिक की करीब पांच महीने पहले यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।

समाचार पत्र ‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, अदालत ने मौत को आत्महत्या करार देते हुए अस्पताल की रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि श्रमिक की मौत न तो ‘अनुमानित और न ही रोके जाने योग्य’ थी।

तमिलनाडु निवासी अलगू पेरियाकरूप्पन को को 19 अप्रैल को खू टेक पुआत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच दिन बाद वह अस्पताल की सीढ़ियों पर बेहोश मिले थे।

अदालत ने कहा कि अलुगु के सहायक तमिल भाषी थे और उनके साथ बातचीत करने में समर्थ थे। अलगू ने बातचीत के दौरान अपनी वित्तीय स्थिति और भारत में बच्चों को लेकर चिंता व्यक्त की। लेकिन अलगू ने किसी तरह की आत्मघाती टिप्पणी नहीं की थी।

भाषा

अविनाश मनीषा माधव

माधव