लंदन, 16 मई (एपी) लंदन के एक नाइट क्लब में 2023 में एक व्यक्ति पर बोतल से हमला करने के आरोप में गायक क्रिस ब्राउन को इंग्लैंड में गिरफ्तार किया गया है।
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने हालांकि ब्राउन का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया लेकिन बताया कि एक 36 वर्षीय व्यक्ति को मैनचेस्टर में एक होटल से गंभीर शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
ब्रिटिश कानूनों के तहत पुलिस आरोपपत्र दाखिल किए जाने से पहले संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं कर सकती।
ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘द सन’ के अनुसार निर्माता एब डियाव ने रविवार को बताया कि फरवरी 2023 में लंदन के मेफेयर इलाके में स्थित टेप ‘नाइट क्लब’ में क्रिस ब्राउन ने बिना किसी वजह के उन पर हमला किया, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
‘द सन’ ने इस खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था।
‘द सन’ के मुताबिक उसे (द सन) बुधवार को यह जानकारी मिली कि क्रिस ब्राउन ब्रिटेन में हैं, जिसके बाद उसने पुलिस से यह जानने के लिए संपर्क किया कि क्या उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद, पुलिस अधिकारी मैनचेस्टर पहुंचे और ब्राउन को गिरफ्तार कर लिया।
एपी योगेश नरेश
नरेश